पटना। मैन ऑफ द मैच पीयूष (52 रन), प्रत्यूष विधु (43 रन) और आरव (41 रन) की शानदार बैटिंग और इसके बाद शिवशंकर गोराई (11 रन देकर 3 विकेट) और अरुणेश वर्मा (12 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर विजय इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट एक्सीलैंस ऑफ पटना ने ऑल इंडिया पांचवां भीखू पाई एंग्ल क्रिकेट टूर्नामेंट में 98 रन की शानदार जीत दर्ज की। विजय इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट एक्सीलैंस ऑफ पटना ने नासिक क्रिकेट एकेडमी अंडर-15 को हरा कर अपना विजय क्रम जारी रखा।
मडगांव (गोवा) के अगोंडा ग्राउंड पर खेले गए मैच में विजय इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट एक्सीलैंस ऑफ पटना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाये। पीयूष ने 77 गेंदों में 7 चौका की मदद से 52, आरव ने 56 गेंद में 6 चौका की मदद से 41,प्रत्यूष विधु ने 63 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 43 रन बनाये। इसके अलावा रौनक यादव ने 12, सुजल साहनी ने नाबाद 15 रन बनाये।
जवाब में नासिक क्रिकेट एकेडमी अंडर-15 की टीम 32.3 ओवर में 100 रन पर ऑल आउट हो गई। आर्यन ने 30, डी गावली ने 19, तन्मय जगताप ने 12 रन बनाये।
विजय इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट एक्सीलैंस ऑफ पटना की ओर से शिवशंकर गोराई ने 11 रन देकर 3,आकाश ने 11 रन देकर 1, कप्तान अंकित राम ने 17 रन देकर 2, अरुणेश वर्मा ने 12 रन देकर 3 विकेट चटकाये।