आरा। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन ने न्यू कर्मन टोला को चार विकेट से पराजित किया।
स्थानीय महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू कर्मन टोला की टीम ने 29 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। मनीष ने 19 रन, रोहित ने 19 रन, ऋषि पाठक ने 12 रन और विनीत पांडे ने नाबाद 29 रनों का योगदान दिया। अतिरिक्त रनों की संख्या 23 रही।
उमेश क्रिकेट क्लब की तरफ से भानू ने 3 विकेट, आदित्य वर्धन ने 3 विकेट तथा श्रीधर और विशाल ने एक-एक विकेट लिया।
124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन ने 6 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत लिया। अमरजीत और विशाल ने 12 रनों का योगदान किया। अतिरिक्त रनों की संख्या 22 रही। न्यू कर्मन टोला की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विनीत ,शुभम और तेजस ने दो-दो विकेट लिया।
इस प्रकार उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच आदित्य वर्धन रहे, जिन्हें सीनियर खिलाड़ी धीरज कुमार ने सम्मानित किया। आज के मैच के निर्णायक सूरज एवं आदित्य आर्यन थे, स्कोरिंग अमर ने की।
मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के सचिव, सीनियर खिलाड़ी उमेश कुमार, आशुतोष, धीरज कुमार, देव एवं एवेंजर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।
कल का मैच स्टूडेंट इलेवन क्रिकेट क्लब ग्रीन बनाम बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा। इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी।