27 C
Patna
Friday, March 29, 2024

राज्य एसजीएफआई अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट कल से मधेपुरा में

मधेपुरा। कला संस्कृति विभाग एवं युवा विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मधेपुरा के तत्वावधान में 19 से 28 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों की हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता व्यवस्था किया गया है।

रास बिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में 608 खिलाड़ियों की ठहरने की व्यवस्था की गई है। 38 दल प्रभारी 10 तकनीकी पदाधिकारी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। तकनीकी पदाधिकारी की अतिथि शाला में आवासन का व्यवस्था की गई है।

प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सह आयोजन समिति अध्यक्ष नवदीप शुक्ला करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार रहेगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपेंद्र कुमार (अपर समाहर्ता मधेपुरा), शिव कुमार शैव (जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधेपुरा), वृंदा लाल (अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा), वसी अहमद (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा) रहेंगे। उद्घाटन समारोह भव्य तरीके से होगा कई झलकियां पेश की जाएगी बिहार के कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी का आगमन हो रहा है।

19 नवंबर को मैदान नंबर 1 में वैशाली बनाम शेखपुरा के बीच खेला जाएगा जबकि मैदान नंबर दो टी पी कॉलेज के मैदान मैं भागलपुर बना मुंगेर के बीच मैच खेला जाएगा।

आयोजन को सफल बनाने में उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सच्चिदानंद झा, जिला खेल प्रशिक्षक संत कुमार, रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप कुमार, क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद ,खेल शिक्षक मनोज कुमार, रितेश रंजन, मनीष कुमार ,अविनाश कुमार, बालमुकुंद प्रसाद यादव ,कैलाश कुमार कौशल, अभिमन्यु कुमार दुर्गानंद प्रसाद, मनोज कुमार मुकुल, संजीव कुमार ,पंकज कुमार, अमित कुमार सहयोग कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights