पटना। तृतीय राज्य क्लोजद स्क्वैश चैम्पियनशिप के तीसरे दिन अब्दुर रहमान, अभिराज सिंह, सन्नी मेहता, सोनी कुमारी, स्नेहा प्रियदर्शनी, नियति, अमन कुमार, चंदन, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, खुशी कश्यप ने फाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मुकाबले के पुरुष वर्ग में अब्दुल रहमान ने मयंक कुमार को 11-1,11-3,11-5, अभिराज सिंह ने कुशाग्र सर्राफ को 11-4,11-3,11-4, महिला वर्ग में गत वर्ष के विजेता सन्नी मेहता ने अनामिका कुमारी को 11- 6,11-6,11-3, सोनी कुमारी ने पूजा दुबे को 11-5,11-6,11-1,अंडर 13 बालिका वर्ग में स्नेहा प्रियदर्शनी ने स्नेहा कुमारी को 11-2,11-6,11-5, नियति ने वैशाली को 6-11,5-11,11-7,9-11, बालक वर्ग अंडर-13 में अमन कुमार ने कुणाल कुमार को 11-4,11-6,11-3,चंदन कुमार ने निशांत राज को 118,11-3,11-3, बालिका वर्ग अंडर-17 में स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने तनु प्रिया को 11-6,11-6,11-6, खुशी कश्यप ने ऋषिका को 11-5,9-11,9-11,11-9,11-3 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। कल प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत संध्या 5:30 बजे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।