पटना, 18 जनवरी। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में शनिवार यानी 18 जनवरी से दो दिवसीय छठी राज्य एमटीबी(सीनियर, जूनियर एव सब जूनियर) साइकिलिंग चैम्पियनशिप का आयोजन जे पी गंगा पथ के नीचे (नियर अंटा घाट) पटना विधिवत उद्घाटन प्रसिद्ध दंन्त चिकित्सक सह बाकीपुर क्लब के निदेशक डॉक्टर संजय सथालिया दारा किया गया।
इस बात कि जानकारी देते हुए साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह ने बतलाया कि चैम्पियनशिप के पहले दिन मास स्टासॅ के बालिका यूथ 8 किलोमीटर मे लाडली कुमारी (पूर्णिया) प्रथम, सीमा कुमारी (कटिहार) द्वितीय एवं लाडली कुमारी (कटिहार) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वही बालिका सब जूनियर के 8 किलोमीटर मे रानी कुमारी (पूर्णिया) प्रथम, खुशबू कुमारी (पूणिया)द्वितीय एवं खुशी कुमारी (कटिहार) तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका जूनियर के 10 किलोमीटर में अंजलि कुमारी (पूर्वी चम्पारण) प्रथम, प्रज्ञा राज (कटिहार) दृतिय एव अपॅणा सिन्हा (पूर्वी चम्पारण) ने तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

सीनियर महिला के 15 किलोमीटर मे बेबी कुमारी (पूर्वी चम्पारण) प्रथम, मंजू कुमारी (सारण) दृतिय एवं सुमन कुमारी (पूर्वी चम्पारण) ने तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर कोच ए के लुइस, श्याम कुमार, अंशु कुमार,आशिक कुमार, रुपाली कुमारी एवं साक्षी सिंह उपस्थित हुए। कल प्रतियोगिता सुबह नौ बजे से आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत दोपहर दो बजे विजेता साइकिलिस्ट को पुरस्कृत किया जाएगा।