35 C
Patna
Friday, April 19, 2024

श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट : रोहतास ने औरंगाबाद को दी मात

भभुआ। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शाहाबाद जोन के अंतर्गत शनिवार को स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में रोहतास ने प्रतियोगिता के आठवें मैच में औरंगाबाद को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा कर इस प्रतियोगिता में अपने तीसरे मैच में तीसरी जीत दर्ज की।

सुबह रोहतास डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम ने 30 ओवरों के मैच में सभी विकेट खोकर 99 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसमें औरंगाबाद की ओर से सर्वाधिक रन अलभ्य मनोहर ने बनाया जिन्होंने 54 गेंदो का सामना करके 3 चौके की मदद से 34 रन  बनाए।

इसके अलावा अभिषेक कुमार ने 25 गेंद में 1 चौके की मदद से 14 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। शेष बल्लेबाज दहाई की रन संख्या को पार नहीं कर सके। रोहतास की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए वीरु ने 6 ओवर में 16 रन खर्च करके 5 विकेट झटके वहीं उनका बखूबी साथ देते हुए राजकिशोर ने 6 ओवरो में 14 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में बटोरे इसके अलावा पीयूष कुमार 1 विकेट हासिल किया।

औरंगाबाद के दिये 99 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहतास के भी निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों के सहारे टीम 28.3 ओवरो में 8 विकेट खोकर 102 रन बनाकर मैच अपने पाले में कर लिया। रोहतास की ओर से सव्यसाची ने 38 गेंदो का सामना करके 29 रन बनाए। इसके अलावा अंश ने 32 गेंदो में 13 रन और सौमेन्द्र ने 12 गेंदो में 10 रन बनाए। औरंगाबाद डीसीए की ओर से विशाल ने 6 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किया और सौरभ ने 6 ओवर में 26 रन और मंजीश ने 5.3 ओवर में 26 रन खर्च करके 2-2 विकेट,विकास ने 4 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

मैच मे रोहतास डीसीए के वीरु गुप्ता को उनके शानदार प्रदर्शन (5 विकेट  ) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इसके पश्चात औरंगाबाद डीसीए के अंतिम मैच खेलने के उपरांत सभी खिलाड़ियों व मैनेजर को मेडल और सर्टिफिकेट देकर कैमूर डीसीए के सचिव अजय कुमार सिंह ने कैमूर जिला क्रिकेट संघ के ओर से सम्मानित किया।

मैच में अंपायरिंग बीसीए पैनल के अंपायर पटना के आशुतोष कुमार व मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार ने और स्कोरिंग बीसीए से प्रशिक्षित सौरव कुमार व अनुभव सिंह ने किया। मैच के दौरान काफी संख्या में खेलप्रेमी और क्रिकेट पदाधिकारी उपस्थित रहे,कैमूर डीसीए के पुर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी,पुर्व सचिव राकेश कुमार, आकाश कुमार,मीडिया प्रभारी अमित सिंहा,संघ के पुर्व पदाधिकारी गोल्डेनअली खिलाड़ी विकास पटेल,अभिमन्यू,निखिल कुमार,नेशाद, मिहिर शेखर,नीरज, गोविंदा मौजूद रहे। रविवार को भोजपुर डीसीए का मुकाबला रोहतास डीसीए से होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights