पटना। नईदिल्ली में खेले जा रहे WW Twilight Cup 4 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बिहार के शिवम का हरफनमौला प्रदर्शन रहा और इस मैच में प्रकाश बाबू भी चमके।
बॉटमस यूपी एकादश के विरुद्ध खेले गए इस मुकाबले में फनतोमस की ओर से खेलते हुए शिवम ने नाबाद 29 रन की पारी खेली और तीन विकेट भी चटकाये। शिवम ने 12 गेंद में 1 चौका व 3 छक्का की मदद से नाबाद 29 रन बनाये। प्रकाश बाबू ने 36 गेंदों में 5 चौका व 5 छक्का की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली। शिवम ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाये। शिवम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।