गया। स्थानीय जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलो इण्डिया सिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज बुधवार को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मोहन प्रसाद सिंह (एसएचओ थाना-चाकन्द,गया), जी.डी गोयनका स्कूल के चेयरमैन रविन्द्र सिंह राठौर, जितेन्द्र कुमार सिन्हा (ज्वॉइंट सेक्रेटरी गया जिला ओलंपिक संघ), नीलेश कुमार बारिक (ज्वॉइंट सेक्रेटरी गया जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन) तथा मो.सरवर अली ( सेक्रेटरी गया जिला बॉस्केटबॉल एसोसिएशन) के द्वारा पारम्परिक रूप से किया गया।

इस टूर्नामेंट में गया शहर कई प्रतिष्ठित विद्यालय की टीमें भाग ले रही हैन। पहले मैच में जी.डी गोयनका स्कूल गया ने ज्ञान भारती स्कूल टिकारी को 32-24 से हराया। प्रतियोगिता के सफल संचालन के गठित निर्णायक मंडल में मो. फैजान खान,अभिषेक कुमार झा, मो.शाहरुख जफ़र,राजकुमार,रंजन कुमार, खेल प्रशिक्षक सौरभ कुमार,राजेश कुमार तथा मो.अंजार शामिल हैं। स्कूल के चेयरमैन रविन्द्र सिंह राठौर ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक प्रतिभाशाली युवा खेल को अपनाएं और देश के लिए नाम कमाएं और हम शिक्षार्थियों में प्रतिभा की खोज कर बढ़ावा देने व पोषण करने में सदैव तत्पर हैं ।

