मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग स्थानीय लंगत सिंह कॉलेज के प्रांगण में आज का मैच संस्कृति क्रिकेट क्लब बनाम सुस्ता क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। यह मैच संस्कृति क्रिकेट क्लब ने 80 रनों से जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संस्कृति क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में 284 रन बनाए 6 विकेट के नुकसान पर जिसने अमन कुमार 147 रन नवाज सिद्धार्थ 52 रन नवाज अभिषेक 24 रन सचिन गुप्ता 16 रनों का योगदान दिया। सुस्ता क्रिकेट क्लब तरफ से गेंदबाजी करते हुए पूर्णेन्दु अंकित नीरज ने एक-एक विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सुस्ता क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 5 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 नहीं बना सकी जिसमें आदर्श नाबाद 109 रन बनाए नीरज 19 रन मनीष 12 रन छोटू ने 10 रन का योगदान दिया।
संस्कृति क्रिकेट क्लब से गेंदबाजी करते हुए दिवाकर भारती ने 4 विकेट, सिद्धार्थ ने दो विकेट, सचिन गुप्ता ने 1 विकेट, पीयूष ने एक विकेट, शादाब ने 1 विकेट हासिल किया। आज का मैन ऑफ द मैच अमन कुमार को दिया गया। आज के मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर सचिन कुमार एवं मनोज कुमार थे।





