पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार के आदेशानुसार आगामी 12 अप्रैल से आयोजित होने वाली अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर चल रही सेलेक्शन ट्रायल में कल 6 अप्रैल को साउथ जोन से संबंधित जिला गया, अरवल, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास के खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा लेंगे।
बीसीए सचिव अमित कुमार ने बताया कि राजधानी पटना के शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क में चल रहे अंतर जोनल सेलेक्शन ट्रायल में कल के मुख्य अतिथि जदयू के सम्मानित नेता, खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष व परबत्ता के माननीय विधायक डॉ . संजीव कुमार होंगे जो खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाएंगे।
वहीं बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रातः 8:00 बजे से साउथ जोन से संबंधित सभी जिला के खिलाड़ी आवश्यक दस्तावेज के साथ ट्रायल स्थल पर रिपोर्ट करेंगे। जिनका ट्रायल त्रिसदस्यीय चयन समिति की देखरेख में संपन्न होगी।





