पटना। बिहार बैडमिंटन संघ के तत्वावधान और समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ की मेजबानी में समस्तीपुर के पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में रविवार को बिहार राज्य जूनियर अंडर-19 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप जिला पदाधिकारी समस्तीपुर योगेन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्तीपुर जिला के पुलिस कप्तान हृदयकांत एवं बिहार बैडमिंटन संघ के महासचिव के. एन.जायसवाल उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने किया। उसके बाद सभी अतिथियों ने टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर बिहार के अंतरराष्ट्रीय पारा बैडमिंटन खिलाड़ी अरबाज अंसारी का प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अरबाज ने हाल में ही विश्व बैडमिंटन संघ द्वारा थाईलैंड में आयोजित विश्व पारा बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया कर राज्य एवं देश का नाम रोशन किया है।
उद्घाटन समारोह के बाद प्रतियोगिता के मुख्य ड्रॉ में बालकों के एकल मुकाबले के राउंड 64 एवं 32 के मैच खेले गए जिसमें मुख्य रूप से समस्तीपुर के हर्ष राज ने बेतिया के अतुल राज 21–14, 21–17, खगड़िया के के.सुप्रशांत ने दरभंगा के हर्ष मानी सिंह को 21-18,21-18, सहरसा के अनूप रंजन ने वैशाली के श्रेय वर्धन को 21-17,21-17, समस्तीपुर के आशुतोष कुमार सिंह ने बक्सर के विराट कुमार को 21-10, 21-1, पटना के क्वालीफ़ायर रणबीर सिंह ने गया के शंकर गुप्ता को 21-9, 21-10, जहानाबाद के प्रियांशु एस ने पूर्णिया के अनिमेष को 22-20, 21-14, पटना के आदित्य कुमार ने समस्तीपुर के कार्तिक को 21-13, 21-12, बेतिया के जयंत अरोड़ा ने जहानाबाद के रिशु कुमार को 21-11, 21-8, पूर्णिया के पीयूष कुमार बाबुल ने मधुबनी के रंजन कुमार गुप्ता को 21-9,21-17, समस्तीपुर के रमन कुमार ने नवादा के मनीष कुमार को 21-11, 22-20, मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने शिवहर के सम्पूर्ण को 21-10, 21-11, ऋषभ राज समस्तीपुर ने राज आर्यन नवादा को 21-15, 13-21, 21-13, मुकुल वर्मा (पटना) ने अनुज राज (पूर्णिया) को 13-21, 21-10, 21-14 से, दरभंगा के मजीद नबी ने पूर्णिया के सार्थक कुमार को 21-9, 21-11 से हराकर राउंड 32 में प्रवेश किया।
वहीं राउंड 32 के अभी तक खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर के तनवीर अहमद ने मशुबनी के सौरव मिश्रा को 21-13, 21-14 से, समस्तीपुर के हर्ष राज ने पटना के विनीत कुमार को 20-22, 21-11 , 21-19 से, समस्तीपुर के कौशल राज ने खगड़िया के कुमार सुप्रशान्त को 10/21, 21-13, 21-18 से को हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया।