पटना। राजधानी पटना के कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम खेमनीचक स्थित मैदान पर टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के द्वारा वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में चल रहे रमाकांत अचरेकर कप इंटर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में उत्पल क्रिकेट क्लब ने श्री गुरु गोविंद सिंह क्रिकेट एकेडमी को 123 रन से हराया। इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच उत्पल क्रिकेट क्लब के साहिल कुमार को हसन अली के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए दिया गया।
उत्पल क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बालेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्पल क्रिकेट क्लब ने अपना 8 विकेट खोकर 40 ओवर में 358 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री गुरु गोबिंद सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 39.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 235 रन ही बना सकी।
संक्षिप्त स्कोर
उत्पल क्रिकेट क्लब : 358/8(40ओवर) साहिल कुमार 171 (99 बॉल), ऋषभ श्रीवस्तव 91(59बॉल), अंकित यस राज 23(17 बॉल), मंजीत 3/50, आर्यन 1/43, सनी 1/43
श्री गुरु गोबिंद सिंह क्रिकेट एकेडमी : 235 /10 (39.2ओवर), दीपक पांडे 80 (67बॉल), आयुष आनंद 46(37बॉल), फैजल रहमान 33(37बॉल), आयुष पटेल 4/46 , अंकित 1/46, आदित्या 1/46