पटना। रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के अंतर्गत मेघालय के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार ने कुल 322 रन की बढ़त हासिल कर ली है। खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के नौ ओवर में 28 रन बना लिये हैं।
शिलांग के एमसीए ग्राउंड (पोलो ग्राउंड) पर खेले जा रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन बिहार ने पहले दिन 6 विकेट पर 329 रन से आगे खेलना शुरू किया। बिहार की पहली पारी 105.3 ओवर में 428 रन पर समाप्त हुई। बिपिन सौरभ के 177 रन के अलावा शकीबुल गनी ने 43, वीर प्रताप ने 50, आशुतोष अमन ने 24 व शिवम एस कुमार ने 31 रन का अहम योगदान दिया। मेघालय के लिए अरबिन सिंह ने 3, अभिषेक व आकाश ने एक-एक विकेट लिये।
दूसरे ही दिन बिहार के गेंदबाजों ने मेघालय की पूरी टीम 33.5 ओवर में महज 134 रन पर समेट दिया। बिहार के लिए कप्तान आशुतोष अमन ने 11.5 ओवर में 21 रन खर्च कर 4 विकेट तो बंशीधर व नवाज खान ने दो-दो विकेट चटकाए। सचिन कुमार सिंह व शिवम एस कुमार ने एक-एक सफलता हासिल की।
बिहार ने मेघालय को फॉलोआन न खिलवा कर दूसरी पारी में खेलना शुरू किया और दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक नौ विकेट पर 28 रन बना लिये हैं। बाबुल कुमार नाबाद 15 व वासुकीनाथ नाबाद 8 रन बनाकर विकेट पर बने हुए हैं।
संक्षिप्त स्कोर
बिहार पहली पारी : 105.3 ओवर में 428 रन पर आलआउट
मेघालय पहली पारी : 33.5 ओवर में 134 रन पर आलआउट, किशन लयोद्ध 32, पुनित बिष्ट 38, आरबी बिश्नोई जूनियर 40, बिहार गेंदबाजी- आशुतोष अमन 4/21, नवाज खान 2/31, बंशीधर 2/36, सचिन कुमार सिंह 1/16, शिवम एस कुमार 1/11.
बिहार: दूसरी पारी में 9 ओवर में बिना नुकसान के 28 रन, बासुकीनाथ 8 व बाबुल कुमार 15,