स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम, गर्दनीबाग में खेले जा रहे प्रथम अंबेडकर रमई राम मेमोरियल अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मुकाबले खेले गए जिसमें डीपीएस, रांची & गया यूथ क्रिकेट स्कूल ने जीत हासिल की।
टूर्नामेंट का पहला मैच पटना हाई स्कूल बनाम डी० पी० एस० स्कूल रांची के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डी० पी० एस० स्कूल रांची की टीम ने 20 ओवर मे 200 रनो का लक्ष्य दिया। जवाब में पटना हाई स्कूल की टीम ने 14.4 ओवर मे सभी विकट खोकर मात्र 104 रन हि बना सकी। विजेता टीम के नीरज सिंह को ज्योत्यि कुमार, सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के सेक्रेटरी एवं सॉफ्ट बाल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी रंजन राय द्वारा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
प्रथम अंबेडकर रमई राम मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज
वहीं दूसरा मुकाबला शेमफोर्ड र्फ्यूचरिस्टिक स्कूल पटना बनाम गया यूथ क्रिकेट स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गया यूथ क्रिकेट स्कूल की टीम ने आखरी ओवर में 3 गेंद रहते 5 विकेट से जीत हासिल की। विजेता टीम के हर्ष कुमार को प्रेम सिंह द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।