नवादा। रणधीर वर्मा मेमोरियल अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के मगध जोन के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में गया ने शेखपुरा को 198 रन से हराया।
नवादा जिला के लौंद बाजार हाईस्कूल ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में गया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 393 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। गया के बल्लेबाज अमन ने 88, उज्जवल ने 77, प्रवीण ने 69 एवं आर्यन रंजन ने भी 74 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
शेखपुरा के गेंदबाज रोहित, गौरव, आर्यन एवं मोहम्मद सत्तार ने 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम ने 42 ओवर खेलकर 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शेखपुरा की तरफ से कुमार राहुल ने 40 जबकि रोहित यादव ने 24 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। बाकी सारे बल्लेबाज रन बनाने में असफल रहे। जिसका नतीजा शेखपुरा की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 198 रनों से हार गई। गेंदबाजी करते हुए गया के रोहित सिंह ने चार विकेट, अजीत ने तीन विकेट एवं उज्जवल ने भी तीन खिलाड़ियों को आउट किया। मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अमन को आज मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका में स्टेट पैनल एंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं अमरेंद्र पांडे थे। जबकि मैच रेफरी की भूमिका में सुरेश यादव, मैच के दौरान लाइव कवरेज के लिए रोहित रॉय जबकि स्कोरिंग की भूमिका में अजीत पांडे मौजूद रहे। मैच के सफल संचालन में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, सुभाष प्रसाद, श्यामदेव मोदी अपनी भूमिका का निर्वहन किया।





