सोनपुर। बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट पाटलिपुत्र जोन में सोमवार को खेले गए मैच में अरवल ने सारण को 20 रन से हराया।
सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सारण ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जोकि गलत साबित हुआ।
अरवल ने रानू के 73, आदित्य के 74, दीपेश गुप्ता के 39 और आलोक के 17 की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 270 रन बनाये। सारण की ओर से चंदन और आयुष ने दो-दो विकेट लिये।
जवाब में सारण की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही और 33 पर पहला विकेट गिरा। 66 के कुल स्कोर पर छपरा का कुल 3 विकेट गिर चुका था तब मध्यक्रम के बल्लेबाज परवेज और नंदन ने पारी को संभालते हुए शतकीय साझेदारी की। परवेज के 66, नंदन के 77 और अमन के 34 रनों की बदौलत सारण ने 49 ओवर अपने सभी विकेट खोकर 250 रन ही बना पाई और अरवल ने इस मैच को 20 रनों से जीत लिया। अरवल की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन, पंकज आदित्य ,आदित्य अनिल ने क्रमशः दो-दो विकेट अपने नाम किया। अरवल के आदित्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आज दिया गया।





