रांची। गोल चक्कर मैदान में खेले जा रहे सात्विक मेमोरियल ए डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज मंथन सीसी की टीम ने आर एस ए को 40 रनों से हराया। मंथन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 247 रन बनाए जिसमें ऋषिकेश ने 73 और आदित्य ने 76 रन टीम के लिए जोड़े। आसफन ने दो और उत्कृष्ट को एक विकेट मिला। जवाब में आर एस ए की टीम ने 35.2 ओवर में 201 रन पर सिमट गई। उत्कर्ष ने 92, दिनेश ने 17 और सूर्या ने 24 रन बनाए सर्वस ने तीन विकेट लिये।