19 C
Patna
Wednesday, March 22, 2023

पूर्णिया जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : हरिओम स्पोट्र्स सीसी की जीत में चमके चेतन

पूर्णिया। स्थानीय डीएसए में चल रही 43वीं पूर्णिया जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मैच में हरिओम स्पोट्र्स टी सीसी ने एसएनवी सीसी को सात विकेट से पराजित किया।

मैच का शुभारंभ में बीसीए अंपायर कमेटी में कन्वेनर अजीत कुमार सिंह और सदस्य शमीम अहमद”लाडले” जी को चयनित करने पर पुर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मो शमी अहमद ने बुके और शाल देकर स्वागत किया। उसके बाद दोनों का परिचय आज के खिलाड़ियों से कराया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

टॉस जीतकर एसएनवी सीसी के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एसएनवी सीसी ने सभी विकेट खोकर मात्र 122 रन ही बना पाई। एसएनवीसीसी की तरफ से सिंटू राय ने 50 बॉल खेल कर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन और रूनी राय ने 10 बॉल खेल कर 3 चौके की मदद से 15 रन का योगदान दिया। हरिओम स्पोर्ट्स टी सीसी की तरफ शिवम ने 5.1 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट और चेतन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट झटके।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

123 रन के जवाब में उतरी हरिओम स्पोर्ट्स टी सीसी ने मात्र 13.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 125 रन बनाया और इस तरह यह मैच हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी ने 7 विकेट से जीत लिया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी की तरफ से प्रियांशु ने 34 बॉल खेलकर 5 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 41 रन और हर्ष ने 38 रन बनाए। एस एन वी सी सी की तरफ से शाहबाज और प्रिंस राज ने 1-1 विकेट झटके। “प्लेयर ऑफ द मैच” हरिओम स्पोर्ट्स टी सी सी के किफायती गेंदबाज चेतन को चुना गया।

आज के मैच के मुख्य निर्णायक शिवाशीष चक्रवर्ती और मोनू प्रसाद थे जबकि स्कोरर विकल्प झा थे। इस मौके पर पी डी सी ए के पूर्व अध्यक्ष स्वाति वैश्यंत्री, पूर्व सचिव हरिओम झा, शशांक शेखर “गुड्डू”, अब्बू आलम, मंजर मोहसिन,अजीत सिंह, शिव शंकर चटर्जी, सरजील असर, मो जब्बार,मोहम्मद आसिम,उमेश प्रसाद सिंह,दीपक कुमार “गुड्डा”, नैयर अली,इश्तियाक अहमद, मनीष झा,अजय सिन्हा और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई पदाधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ी और सैंकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles