गढ़पुरा हाई स्कूल के मैदान में बेगूसराय ज़िला क्रिकेट एशोसिएशन के द्वारा आयोजित भगवान दत्त मेमोरियल अंडर-16 ज़िला क्रिकेट लीग का उद्घाटन गढ़पुरा प्रखंड के अंचलाधिकारी मो० आफ़ताब आलम, थाना प्रभारी मनीष आनंद, प्रमुख आमोल देवी ने फ़ीता काटकर किया।
मौके पर मौजूद पूर्व ज़िला परिषद अध्यक्ष श्रीमति इन्दिरा देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया। अंडर 16 ज़िला लीग का उद्घाटन मैच छौराही क्रिकेट क्लब बनाम साहेबपूर कमाल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में साहेबपुर कमाल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फ़ैसला लिया। छौराही ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 368 रनों का विशाल लक्ष्य साहेबपर कमाल टीम को दिया।
छौराही की ओर से अंकुश ने सर्वाधिक 107, पुष्पम ने 52 व अंकित मेहरा ने 47 रन बनाए। साहेबपुर कमाल के गेंदबाज नवीन और आदित्या ने 3-3 विकेट झटके। जबाब में उतरी साहेबपुर कमाल की टीम ने 18वें ओवरों में महज 79 रनों पर ढेर हो गई।
छौराही के मनीष पासवान ने 6 विकेट झटके। यह मैच छौराही ने 288 रनो से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मनीष पासवान को मिला जिन्होंने 6 विकेट झटके। इस उद्घाटन मैच समारोह में दूनही पंचायत के मुखिया शोभा रानी, सुनील चौधरी, मनोज यदुवंदु, दीपक कुमार, गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के सचिव महेश दत्त एवं अन्य मौजूद थे।


