पूर्णिया, 2 जनवरी। पूर्णिया के विद्या बिहार आवासीय स्कूल के संस्थापक रमेशचंद्र मिश्रा के स्मृति में 5 से 9 जनवरी तक आयोजित होने वाली 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रतियोगिता की तैयारी में आयोजन समिति पूर्णिया जिला एवं बिहार राज्य हैंडबॉल के साथ पूरे जोश के साथ जुटी है। वहीं दूसरी ओर प्रतियोगिता में जीत की तैयारी को लेकर बिहार टीम के महिला खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण भी जारी है। शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया।

विद्या बिहार आवासीय स्कूल के सचिव सह आयोजन सचिव राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्य से आने वाले महिला खिलाड़ी एवं तकनीकी पदाधिकारी के आवासन, भोजन एवं प्रतियोगिता स्थल विद्यालय के स्टेडियम, ग्राउंड को बेहतर बनाने का भरपूर प्रयास किया गया है ताकि 53वीं राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाया जा सके।
आयोजन समिति के साथ पूर्णिया के खेल संघ, खेल प्रेमी एवं पूर्णिया वासियों का साथ मिल रहा है। प्रतियोगिता की सफलता के लिए बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा एवं अन्य पदाधिकारी लगातार पूर्णिया में कैंप कर रहे है।
ट्रॉफी अनावरण के मौके पर विद्यालय के प्राचार्य निखिल रंजन, विद्यालय के पीआरओ इंजीनियर राहुल शांडिल्य, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, उप प्राचार्य जी सी, रीता मिश्रा, निदेशक आर के पॉल , एच ओ डी फिजिकल एजुकेशन अमित लकड़ा, बिहार हैंडबॉल के संयुक्त सचिव आलोक कुमार, कोच संजीव कुमार, रीना कुमारी, पूर्णिया जिला सचिव अजीत कुमार, अध्यक्ष अविनाश कुमार, प्रशिक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के लिए बने विभिन्न उपसमिति में रिसेप्शन के कन्वेनर राणा प्रताप सिंह, प्रायोजक कन्वेनर रूपेश सिंह , पारितोषिक वितरण के मनोरंजन कुमार, भोजन समिति कन्वेनर पल्लवी मिश्रा, खेल मैदान कन्वेनर अमित लकड़ा, आमंत्रण स्वागत समिति रूपेश सिंह, आवासन के प्रीति पाण्डेय, ट्रांसपोर्ट के चंद्रधर मिश्रा, सफाई के विशाल कुमार, प्रेस मीडिया के डॉ वंदना भारती, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अमित कुंवर, प्रिंटिंग डेकोरेशन के पवन कुमारजबकि सिक्युरिटी के कन्वेनर अक्षय कुमार सिंह को बनाया गया है। सभी सब कमिटी में ऊर्जावान खेलप्रेमी एवं युवा शक्ति को रखा गया है।