32 C
Patna
Sunday, March 26, 2023

18वीं नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट की तैयारी जोरों पर, जानें उसके बारे में

पटना। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एक बड़े आयोजन की मेजबानी कर रहा है। उस आयोजन का नाम है नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट। बिहार पहली बार इसकी मेजबानी कर रहा है। नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट के 18वें संस्करण का आयोजन पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आगामी 9 से 12 फरवरी तक किया जायेगा। शुक्रवार यानी 3 फरवरी को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण ने इसके बारे में विस्तृत जानकारी मीडिया को दी। खेलढाबा उस पूरी जानकारी को आपके पास पहुंचा रहा है जिसे आप सभी जानना चाहते हैं-
प्रतियोगिता का नाम : 18वीं नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट2023
आयोजक : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण
आयोजन तिथि : 9 से 12 फरवरी।
उद्घाटन समारोह : 9 फरवरी, संध्या चार बजे।
इवेंट की तारीख : 10 से 12 फरवरी तक।

नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट2023 के बारे में

-राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (एनआईडीजेएएम) दुनिया के सबसे बड़े टैलेंट हंट कार्यक्रमों में से एक है।
इसमें प्रत्येक वर्ष में 50,000 से अधिक युवा एथलीट भाग लेते हैं।

-अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के एथलीटों के लिए कुल 10 स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतर मंच है।

-नीरज चोपड़ा, हिमा दास, दुतीचंद, कृष्णा पूनिया जैसे चैम्पियन एथलीट इस स्पर्धा की खोज हैं।

क्या है 18वीं नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट2023 में
-कुल 600 जिला की टीमें हिस्सा लेंगी
-लगभग 6500 एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे।
-250 खिलाड़ियों को इस स्पर्धा के जरिए नेशनल एवं अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा सर्च किया जायेगा।
-बिहार के 38 जिला और 2 पुलिस जिला से कुल 513 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
-बिहार को छोड़ देश के अन्य 559 जिला से कुल 3306 पुरुष और 2077 महिला एथलीट इसमें हिस्सा लेंगे। साथ ही कुल 1023 प्रशिक्षक और मैनेजर की भी सहभागिता होगी।
-बिहार के 40 जिला से कुल 312 पुरुष व 201 महिला एथलीट, 80 कोच एवं मैनेजर इसमें हिस्सा लेंगे।

ये दिग्गज एथलीट व ओलंपियन बढ़ायेंगे इस प्रतियोगिता की शोभा
-इस प्रतियोगिता में ओपनिंग से क्लोजिंग तक कई दिग्गज एथलीटों का आना होगा। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्षा सह सांसद और उड़न परी से मशहूर पीटी उषा,बहादुर सिंह चौहान, केएम बिनामोल, ज्योतिर्मय सिकदर, अंजु बॉबी जार्ज, शाइनी बिल्सन, बहादुर सिंह सागू, जेजे शोभा, सुमन रावत, परमजीत सिंह, हिमा दास और ओमप्रकाश सिंह करहाना के आने की सूचना है।

कई कमेटियां की गई हैं गठित
-इस आयोजन के लिए कमेटियां गठित की गई हैं जो अपने-अपने कार्य कर रही हैं।

-नौ फरवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से लेकर कई मंत्री उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह के सौरान ओलंपिक नीरज चोपड़ा ऑनलाइन तरीके से खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे।

-खिलाड़ियों को रहने की व्यवस्था पाटलिपुत्र खेल परिसर और ओपी साह सामुदायिक भवन पटना सिटी में किया गया है। बाहर से आने वाले आंगुतकों और तकनीकी पदाधिकारियों को राजधानी के होटलों में ठहराया जायेगा।
बालक एथलटी ओपी साह सामुदायिक भवन जबकि बालिका एथलीट पाटलिपुत्र खेल परिसर में ठहरेंगे।

-खिलाड़ियों को खाने की व्यवस्था पाटलिपुत्र खेल परिसर के बगल में पंडाल लगा कर की गई है जिसमें कार्य प्रगति पर। इस एरिया यानी भूखंड में मोबाइल टॉयलेट भी लगाये गए हैं। प्रशिक्षक समेत अन्य के भोजन की व्यवस्था कबड्डी, बास्केटबॉल ग्राउंड एरिया में की गई है।

-बालक एथलीट के लिए सुबह का नाश्ता और रात का खाना की व्यवस्था ओपी साह सामुदायिक भवन जबकि बालिका एथलीट के लिए पुरे खाने की व्यवस्था पाटलिपुत्र खेल परिसर में की गई है। बालक एथलीट दिन का भोजन पाटलिपुत्र खेल परिसर में करेंगे।

-रेलवे, एयरपोर्ट समेत अन्य जगहों से लाने के लिए बेहतर ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है। इन सभी कार्यों में अन्य सरकारी विभाग कंधे से कंधा मिला कर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के साथ काम कर रहे हैं।

-वाटर एटीएम की होगी व्यवस्था

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles