पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की ऑफिसियल वेबसाइट मानों मजाक बन कर रह गया है। जब जिसकी मर्जी होती है अपने-अपने तरीके से वेबसाइट का उपयोग कर लेता है। ताजा मामला है 3 फरवरी को देर रात 11.11 बजे का है। बीसीए द्वारा जारी डाली गई सूचना से यह स्वत: स्पष्ट है।
बीसीए द्वारा डाली गई सूचना से यह प्रतीत हो रहा है कि पूरा का पूरा बीसीए कहीं न कहीं डरा और सहमा हुआ है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मान्यता बिहार में एकमात्र क्रिकेट संघ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन है और उसकी प्रतिद्वंद्वी कोई अन्य संस्था नहीं दिख रही है फिर भी जिला संघों को सावधान करने के मकसद से बीसीए द्वारा बार-बार तरह-तरह की सूचनाएं डाली जाती है। इन सूचनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि जिला संघ अपने राज्य संघ के कार्यों से संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं और राज्य संघ को डर सताता रहता है कि जिला संघ के पदाधिकारी कहीं विद्रोह का बिगुल न फूंक दें। इसीलिए सूचनाएं दर सूचनाओं का जन्मघुंटी पिलाया जाता है।
बीसीए के एथिक्स ऑफिसर का आदेश बड़ा या अध्यक्ष द्वारा जारी एसजीएम की यह नोटिस?
जिला संघों के पदाधिकारी व सदस्य के लिए बीसीए द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि बीसीए की गतिविधियों में अड़चन डालने वाले तत्व फिर सक्रिय हो रहे हैं और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नाम पर एक तथाकथित बैठक के लिए कुछ जिला संघों में भ्रम फैला रहे हैं। ऐसे किसी तत्व से सावधान रहना है और किसी असंवैधानिक बैठक में भूलवश भी नहीं जाना है।
सवाल यह उठता है कि जब कोई प्रतिद्वंद्वी संस्था नहीं है तो जिला संघ के पदाधिकारी को कौन सी बैठक में नहीं जाने का विनम्र निवेदन किया जा रहा है ? कहीं यह तो नहीं कि राज्य संघ के पदाधिकारी एक-दूसरे से ही डरे हुए हैं और उन्हें लग रहा है कि विरोध का स्वर मुखर न हो जाए। अब आने वाले समय में ही पता चल पायेगा कि यह सामांतर बैठक कौन बुला रहा है और उसका मकसद क्या है।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सूचना
सभी सम्मानित जिला संघों के पदाधिकारी व सदस्य—-
सूचित करना है कि बीसीए की गतिविधियों में अड़चन डालने वाले तत्व फिर सक्रिय हो रहे हैं और बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नाम पर एक तथाकथित बैठक के लिए कुछ जिला संघों में भ्रम फैला रहे हैं। ऐसे किसी तत्व से सावधान रहना है और किसी असंवैधानिक बैठक में भूलवश भी नही जाना है। आपको ज्ञात है कि किसी भी असंवैधानिक बैठक या गतिविधि में भाग लेना संघ विरोधी कार्य है और हम सभी को इसका विरोध करना है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की किसी आधिकारिक गतिविधि या बैठक की सूचना इसी वेबसाइट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की किसी आधिकारिक गतिविधि या बैठक की सूचना इसी वेबसाइट और जिला संघों के आधिकारिक मेल के माध्यम से प्रसारित की जाती है, अतः, इसके अलावा किसी अन्य सूचना को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता नही है। बीसीए और जिला संघों के हित मे जारी।
बिहार क्रिकेट संघ
बिहार, पटना


