पटना। स्थानीय वीर कुंवर सिंह पार्क पर एक प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जिसमें पटना वारियर्स पर्पल ने ग्रीन को 3-2 से हराया। यह मैच पटना वारियर्स के ऑनर प्रवीण कुमार के जन्म दिन पर खेला गया था। मैच का निर्णय टाई ब्रेकर के जरिए किया गया। मैच के दौरान मो इरफान, नादिर पवेज, सत्यम, मो उमर और प्रवीण कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच का उद्घाटन बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन, एनआईएस कोच नंद किशोर प्रसाद, पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार विजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मो अफाकुद्दीन और संतोष कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। यह जानकारी पटना वारियर्स के सचिव चंदु बहादुर थापा ने दी।
