पटना। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिह शुरू किये गए सांसद खेल महोत्सव के तहत स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में रविवार से शुरू होने वाली महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग में बारिश ने खलल डाला। सुबह में रेड टीम ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। गोल्डन टीम ने बैटिंग करते हुए मात्र 2 ओवर ही खेले थे कि बारिश ने मैच में बाधा डाल दी। बारिश के कारण अन्य कार्यक्रम भी नहीं हो सके। मौसम मैच के अनुकूल रहा तो आगे मैच खेला जायेगा। यह जानकारी आयोजन समिति के आशीष सिन्हा (पूर्व रणजी प्लेयर) और कोच संतोष कुमार ने दी।



