मध्य प्रदेश के रीवा विश्वविद्यालय द्वारा 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए मुख्य चयनकर्ता श्रीमोद पाठक की अनुशंसा पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय बैडमिंटन टीम का चयन किया गया है। चयनित टीम इस प्रकार से है:-
अभिजीत राज (कप्तान), कुंदन कुमार सिंह (उपकप्तान), हिमांशु कुमार,वृषण वर्मा,रोहित कुमार,विशाल कुमार। टीम के कोच सह प्रबंधक मनोरंजन तिवारी निवास होंगे। टीम को प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए जगत नारायण लाल कॉलेज की प्राचार्या डॉ.मधु प्रभा सिंह,खेल प्रभारी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय शिवचंद्र के अलावे बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव ने भी शुभकामनाएँ दी।