29 C
Patna
Monday, October 2, 2023

Panorama Sports Season-6 की ट्रॉफियों का पनोरमा ग्रुप के एमडी संजीव मिश्रा ने किया अनावरण

पूर्णिया। आगामी 29 सितम्बर से स्थानीय पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स में आयोजित होने वाले पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 की विजेता व उपविजेता टीमों के साथ-साथ प्लेयरों की दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण बुधवार को शिक्षाविद व एस के मिशन स्कूल के निदेशक अजय सिन्हा, पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, श्रीमती स्वाति वैश्यंत्री ने किया।

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता छः चरण में खेली जाएगी। प्रथम चरण विद्यालयों के बालक एवं बालिका वर्ग में बैडमिंटन,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस आदि खेलों से प्रतियोगिताओं से प्रारंभ होगी। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 को सभी के सहयोग से और बेहतर आयोजन बनाया जा रहा है।

प्रथम चरण में 10+2 विद्यालय के अंडर 11 अंडर, 16 आयु वर्ग साथ - साथ ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली जाएगी। प्रतियोगिता में बैडमिंटन,बास्केटबॉल, वॉलीबॉल,शतरंज, टेबल टेनिस एवं द्वितीय चरण में फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर 11 अंडर 16 आयु वर्ग के साथ-साथ क्रिकेट प्रतियोगिता ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली जाएगी। रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर है। इच्छुक टीम समय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर दें।

इस मौके पर मिथिलेश राय, अविनाश कुमार मिश्रा, सिस्टर बंदिता, अब्बू आलम, मो मंजर मोहशिम, सैदय जब्बार हुसैन, एस एस सिंह गुड्डू, जितेंद्र कुमार सिन्हा गोपी, प्रमोद पंसारी, सुनील सुमन, स्वरुप कुमार दास, बिमल मुकेश, मुरारी झा , अमृत कुमार , अक्षय कुमार सिन्हा, राजेश कुमार साह, हरिओम झा, सलोनी गोलछा राजीव कुमार, बब्लू चौधरी के साथ – साथ पनोरमा स्पोर्ट्स आयोजन समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights