पटना। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही 18वीं नेशनल अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट के दूसरे दिन बिहार को एक स्वर्ण समेत दो पदक मिले। बालक अंडर-14 के ट्राइथलॉन ग्रुप ए में बिहार के जमुई से अभय पांडेय ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अभय पांडेय ने कुल 1906 अंक हासिल किये। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला के हरियांत पिण्डवाल इस स्पर्धा सिल्वर मेडल जीता। हरियांत पिंडवाल के 1805 अंक रहे। बिहार के ही जमुई जिला के आशीष कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया। आशीष ने 1793 अंक हासिल किये।
दूसरे दिन के स्पर्धा का परिणाम :
बालक अंडर-16 के 80 मीटर बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के अक्षय भारद्वाज और पटना के सूरज कुमार ने फाइनल में प्रवेश करने से चुके गए।
बालक व बालिका अंडर-16 के 1600 मीटर के फाइनल में जगह बनाने से बिहार के खिलाड़ी चूक गए।
बिहार की तान्या मिश्रा ने 3.48 मीटर लंबी छलांग लगा कर बालिका अंडर-16 के लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
बालक अंडर-16 के 80 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में बिहार के पटना के प्रशांत सिंह,कैमूर के रौशन पटेल ने जगह बनाई है।
बालक अंडर-16 के 600 मीटर दौड़ के फाइनल में बिहार के समस्तीपुर के विजय कुमार ने अपनी जगह पक्की की है।
18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स में झारखंड के हिमांशु को स्वर्ण पदक


