पटना। शनिवार को आयकर विभाग, पटना द्वारा एक, एक दिवसीय 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अल्फा क्रिकेट अकादमी के मैदान में किया गया। मैच आयकर विभाग सुप्रीम और आयकर विभाग चैम्पियन के बीच खेला गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन आयकर आयुक्त श्री जी एन मकवाना और अपर आयकर आयुक्त श्रीमती पल्लवी ने किया। टास जीतकर आयकर विभाग चैम्पियन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 97 रन बनाए। जवाब में आयकर विभाग सुप्रीम की टीम ने महज़ सोलह ओवरों में ही तीन विकेट के नुकसान पर जीतने के लिए आवश्यक 98 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सुप्रीम टीम के बल्लेबाज श्री सौरभ उपाध्याय को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार संयुक्त रूप से श्री अभय कुमार रजवार और श्री पंकज शरण को दिया गया। पुरस्कार वितरण श्री हर्ष प्रकाश प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, बिहार एवं झारखंड के द्वारा किया गया।





