29 C
Patna
Friday, April 19, 2024

राष्ट्रीय सबजूनियर kabaddi championship 27 दिसंबर से बोकारो में

एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड और बोकारो जिला कबड्डी संघ की संयुक्त मेजबानी में आगामी 27 से 30 दिसंबर तक स्थानीय एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान पर 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक/ बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा।

कला, संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन बोकारो के सौजन्य से आयोजित इस कबड्डी प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों व यूनिटों से कुल लगभग 1,100 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर भारतीय सब जूनियर कबड्डी टीम का गठन होगा। सभी खिलाड़ियों को रहने एवं खाने की व्यवस्था विद्यालय परिसर में की गई है। देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए बोकारो रेलवे स्टेशन से प्रतियोगिता स्थल तक लाले के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है।

चैंपियनशिप के दौरान टीम इंडिया के कप्तान प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्डी दीपक निवास हुड्डा, वर्ल्ड एवं एशियन बॉक्सिंग गोल्ड मेडलिस्ट स्वीटी बोलो, प्रथम द्रोणाचार्य कबड्डी अवॉर्डी ई पी राव, प्रो कबड्डी लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी, जूनियर नेशनल कबड्डी गोल्ड मेडल विजेता व प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी सागर कुमार विशेष रूप से खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए मौजूद रहेंगे।

मौके पर एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य रेजी सी वर्गिस, कबड्डी एसोशियेसन ऑफ झारखंड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह, बोकारो जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, बोकारो जिला ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, संजीव कुमार, राम लखन मिस्त्री , तेज नारायण, राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights