आगमी 14 जनवरी 2023 से 18 जनवरी 2023 तक राजस्थान (चुरू) में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल बेसबॉल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप( चूरु) राजस्थान में अधिक ठंड होने के कारण इस तिथि को आगे बढ़ाकर जनवरी अंतिम सप्ताह मे कर दिया गया है जिसकी सूचना तिथि के साथ जल्द ही दी जाएगी अतः सारे खिलाड़ियों से अनुरोध है कि अपना प्रैक्टिस सुचारू रूप से जारी रखें कैंप प्रतिदिन शाखा मैदान में अपने निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से चल रही है।