पूर्णिया। स्थानीय डीएसए मैदान पर चल रही 43वीं पूर्णिया जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को नौवां और दसवां मैच खेला गया। आज नौवें मैच में ए सी ए (लायन) बनाम डिजायर ग्रीन के बीच खेला गया। डिजायर ग्रीन टॉस जीतकर ए सी ए (लायन) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ए सी ए (लायन) की तरफ से अभिषेक और मोहम्मद फारुख ने शतकीय साझेदारी कर एक मजबूत नींव रखी और ए सी ए (लायन) ने 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाए।

ए सी ए (लायन) की तरफ से अभिषेक राय ने 44 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन और मोहम्मद फारूक ने 41 गेंद पर 8 चौके की मदद से 45 रन बनाए। डिजायर की तरफ से कप्तान अंशु ने 2 विकेट प्राप्त किया।
219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डिजायर ग्रीन की टीम 97 रन पर ही घुटने टेक दिए। ए सी ए (लायन) ने यह मैच121 रन से जीत लिया। डिजायर की तरफ से कप्तान अंशु ने 24 रन बनाए। एसी ए(लायन) की तरफ से नसीम ने 3 और रोहित शर्मा ने 2 विकेट चटकाए। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच नसीम को चुना गया।

आज का दसवां मैच एस एन सी सी बनाम एन सी सी (जिला स्कूल) के बीच खेला गया। एस एन वी सी सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए जिसमें अनुपम ने 81 रन और प्रभास कुमार ने एक 30 रन का योगदान दिया जबकि एनसीसी की तरफ से सौरव कुमार ने 4 विकेट प्राप्त किया।

191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एनसीसी के बल्लेबाज प्रभाष कुमार और शाहबाज के गेंदबाजी के आगे 53 रन पर ही घुटने टेक दिए और यह मैच एस एन वी सी सी ने 137 रन से जीत लिया। एनसीसी की तरफ से सुजल राय ने नाबाद 16 रन बनाए जबकि एस एन वी सी सी की तरफ से प्रभास कुमार ने 4 और शाहबाज में 5 विकेट प्राप्त किए।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच शाहबाज को चुना गया। आज के दोनों मैच में निर्णायक की भूमिका में मोनू प्रसाद और आदित्य थे जबकि स्कोरर विकल्प झा थे। इस अवसर पर पीडीसीए के सचिव जयंत कुमार गौतम, लीग कमेटी के शशांक शेखर गुड्डू,अब्बू आलम, शरजील असर,विमल मुकेश,दिग्विजय सिंह,इश्तियाक,मुस्तफा कमाल राजा, रोहित और मनीष सिन्हा सहित कई खेलप्रेमी मौजूद थे।