बिहारशरीफ। स्थानीय अलीनगर मैदान पर बुधवार को नालंदा जिला क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल चयनकार्ता प्रेम कुमार सिन्हा, शमसेर आलम उर्फ़ पच्चू तथा अमरेश कुमार की देख रेख में संपन्न हुआ। इस ट्रायल मे नालंदा जिले के 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल में प्रदर्शन के उपरांत 26 खिलाड़ियों का चयन बीसीए अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए किया गया।
बीसीए द्वारा नालंदा जिला में क्रिकेट संचालन के लिए बनाये गए एडहॉक कमिटी के अध्यक्ष विजय कुमार की देख रेख में हुए इस ट्रायल मे नालंदा के पूर्व खिलाडी सह वर्तमान बिहार रणजी टीम के सदस्य तेज गेंदबाज वीर प्रताप सिंह ने भी अपनी उपस्थित दर्ज की और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए चयन ट्रायल मे भाग लिया। चयन ट्रायल संयोजक ज्ञान सागर तथा सहयोगी सोनू राज उपस्थित रहे। 16 तथा 17 फरवरी को ट्रायल मैच का आयोजन अलीनगर खेल मैदान में टर्फ विकेट पर किया जायेगा।
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:-
वीर प्रताप सिंह,नमन गौरव,सिद्धार्थ कुमार,अंकित राज,मुन्ना कुमार,विश्वजीत कुमार,मनीष राज,रश्मिकांत रंजन,सय्यद मोहम्मद एस.,राहुल राज WK,राकेश कुमार,राजपाल चौधरी,ए. एस. गौरव,रोहित रंजन चौधरी,कुंदन कुमार,रिकी शर्मा,मो. जसीम,विशेष कुमार,प्रणव प्रताप सिंह,नीरज पासवान WK,अमित कुमार,कुमार नीरज,हर्षित राज,राकेश कुमार 02,अगस्त्य प्रताप,करण रेड्डी।


