गंगौर हरलाखी (मधुबनी)। स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रही गंगौर प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में फुलपरास पैंथर्स की टीम ने झंझारपुर जगुआर की टीम को 29 रनों से हराया।
बुधवार को खेले गए मैच में झंझारपुर टीम के कप्तान लक्ष्मण कुमार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया।
फुलपरास पैंथर्स की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 20.4 ओवर में 184 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रवीण मिश्रा ने 15 रन, राजीव राज ने 14 रन, शुभम मिश्रा ने 11 रन, शुभेन्दु ने 54 रन, अशोक ने 32 रन और अमरेन्द्र राय ने 33 रन बनाया। झंझारपुर जगुआर टीम के गेंदवाज केशव कुमार ने 3 विकेट, दिनेश, नीतीश झा और अंकित झा ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेवाजी करते हुए झंझारपुर जगुआर की टीम बल्लेवाजी करते हुए 21 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 155 रन ही बनाया। कप्तान लक्ष्मण कुमार ने 6 रन, अतुल ने 6 रन, केशव कुमार ने 60 रन, प्रिंस सिंह ने 34 रन, चंदन सिंह ने 7 रन, इन्द्रदेव नाबाद ने 15 रन और दिनेश कुमार नाबाद ने 12 रन बनाया।
फुलपरास पैंथर्स टीम के गेंदवाज रंजन कुमार ने 5 विकेट, अमरेन्द्र कुमार और रौनक कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व ब्रजेश मिश्रा, स्कोरर मनीष राज और चन्दन महतो, कॉमेंटेटर विजय कुमार ठाकुर और सर्वेश मिश्रा थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फुलपरास पैंथर्स टीम के रंजन कुमार को, वेस्ट कैच ऑफ द मैच का पुरस्कार इन्द्रदेव कुमार और वेस्ट सिक्स ऑफ द मैच का पुरस्कार चन्दन सिंह को प्रदान किया गया।



मैच का उद्घाटन थाना प्रभारी अनुज कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी हरलाखी प्रखंड अमित अक्षय मिश्रा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष हरलाखी प्रखंड सुमन कुमार झा और डॉ वी के यादव के हाथों संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार, उपाध्यक्ष जितेन्द्र किशोर, सचिव राघवेंद्र रमन, संयुक्त सचिव देवेन्द्र ठाकुर वीडियो साहब और कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद ने बताया कि विजेता टीम को 51 हजार रुपया व ट्रॉफी ,उप विजेता टीम को 31 हजार रुपया व ट्रॉफी प्रदान किया जायेगा।
वृहस्पतिवार को दूसरा मैच मधुबनी टॉउन टाईगर्स बनाम जयनगर वुल्स टीम के बीच होगा। मौके पर मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के संयोजक कालीचरण, अध्यक्ष राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, एम एस यू आई के प्रिय रंजन पाण्डेय सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


