25 C
Patna
Saturday, December 2, 2023

पूर्णिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एम डबल्यू सीसी विजयी

पूर्णिया। स्थानीय डीएसए में चल रही 43वीं पूर्णिया जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में एमडब्ल्यू सीसी ने एसएन सीसी को 28 रन से हराया।

टॉस जीतकर एम डबल्यू सी सी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए। एम डब्ल्यू सी सी की तरफ से मौसम शर्मा ने 54 गेंद खेलकर 15 चौके और एक छक्के की मदद से 84 रन और रोहन झा ने 18 गेंद खेलकर तीन चौके और एक छक्के की मदद से तेजी से 19 रन बनाए।

जबकि एस एन सी सी की तरफ से सुमित कुमार ने 6 ओवर में 54 रन देकर तीन विकेट और नीतीश ने 5.4 ओवर में एक मेडन के साथ 23 रन देकर 3 विकेट झटके।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg

214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एस एन सी सी ने सभी विकेट खोकर 185 रन ही बना पाईं और यह मैच 23 रन के अंतर से हार गई। एस एन सी सी की तरफ से सुमित कुमार ने 54 गेंद खेलकर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रन तथा सत्यम ने 56 गेंद खेलकर छह चौके की मदद से 39 रन बनाए जबकि एम डब्लू सी सी की तरफ से कप्तान नील शेखर ने 5 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट और हर्ष आयुष ने 5.1 ओवर में एक मेडन के साथ 16 रन देकर दो के झटके।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

प्लेयर ऑफ द मैच एम डबल्यू सी सी के 84 रन के पारी खेलने वाले मौसम शर्मा को चुना गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

आज के मैच मैं निर्णायक की भूमिका में शिवाशीष चक्रवर्ती और मोनू प्रसाद थे जबकि स्कोरर विकल्प झा थे। इस अवसर पर लिग कमेटी के सरजील असर, दिग्विजय सिंह, अवीनीश,अभिषेक ठाकुर, विमल मुकेश, चित्रांश विजय और मीडिया प्रभारी मनीष कुमार सिन्हा सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights