बेगूसराय। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी स्टेडियम में आयोजित बीसीए सीनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में मुजफ्फरपुर ने समस्तीपुर को 4 विकेट से पराजित किया। मुजफ्फरपुर के आदित्य बने मैन ऑफ द मैच।

मुजफ्फरपुर के कप्तान अतुल प्रियंकर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। समस्तीपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में समस्तीपुर की टीम 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए। समस्तीपुर की ओर से वैभव सूर्यवंशम ने शानदार शतक लगाते हुए एक 100 रन बनाए और मो आलम ने 36 रन बनाए।

वही मुजफ्फरपुर की ओर से सरफराज रिजवी ने 2 विकेट प्राप्त किया और नमन सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम उन 39वें ओवर में 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मुजफ्फरपुर की ओर से आदित्य ने 91 रन बनाए और विकास रंजन ने नाबाद 39 रन बनाए। समस्तीपुर की ओर से सुमन ने 3 विकेट प्राप्त किए और राम सुरेश ने 2 विकेट प्राप्त किया।

मुजफ्फरपुर के आदित्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन और बेगूसराय टीम के कोच ललन लालित्य और मुकेश कुमार पप्पू ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस मैच के मुख्य अंपायर बीसीए पैनल के संजय मुरार और वेद प्रकाश थे और बीसीए ऑब्जर्वर के रूप में हरप्रीत सिंह सलूजा थे ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में पल्लव थे कल अंतिम मुकाबला मेजबान बेगूसराय और खगड़िया के बीच खेला जाएगा।
