29 C
Patna
Saturday, March 25, 2023

देवघर प्रीमियर लीग में ओरेंज स्ट्राइकर और ग्रीन चिल्ली विजयी

देवघर। देवघर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही देवघर प्रीमियर लीग में शुक्रवार को खेले गए मैच में ओरेंज स्ट्राइकर और ग्रीन चिल्ली ने जीत हासिल की।

14वां मैच : येलो यॉर्कर्स बनाम ऑरेंज स्ट्राइकर
ऑरेंज स्ट्राइकर ने येलो यॉर्कर्स को 38 रनों से हरा दिया। जिसमें ऑरेंज टाइगर के कप्तान गौरव झा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज स्ट्राइकर की टीम निर्धारित 20 ओवर मे 6 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज स्ट्राइकर के तरफ से राजा ने 40 गेंद खेलकर 9 चौकों की मदद से 55 रन अभिनीत गौतम ने 24 गेंद खेलकर 3 छक्के 4 चौकों की मदद से 38 रन बनाए।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is Dev-Kabaddi-Academy-Patna-1024x465.jpg

येलो यॉर्कर्स के तरफ से गेंदबाजी करते हुए सुमंत सिंह ने तीन सोनू गुप्ता, राहुल रामुका और निखिल आर्य ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी येलो यॉर्कर्स की टीम 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी। येलो यॉर्कर्स के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सोनू गुप्ता ने 20 गेंद खेलकर 1 छक्के दो चौकों की मदद से 22 रन श्रेयांश राज ने 17 गेंद खेलकर 5 चौकों की मदद से 21 रन बनाए। ऑरेंज स्ट्राइकर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए संजीव झा ने चार अंकित शर्मा , शिवम ने दो-दो विकेट लिए। आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजीव झा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में मिंटू सिंह और शशि कुमार थे और स्कोरर की भूमिका में निर्भय कुमार थे। आज के मैच में क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg

15वां मैच : ग्रीन चिल्ली बनाम गोल्डन कैलासा
ग्रीन चिल्ली ने गोल्डन कैलाश को 36 रनों से हरा दिया। जिसमें ग्रीन चिल्ली के कप्तान महादेव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज स्ट्राइकर की टीम निर्धारित 20 ओवर मे 8 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्रीन चिल्ली के तरफ से अंशुमन ने 15 गेंद खेलकर 3 छक्के दो चौकों की मदद से 28 रन और उदय कुमार ने 15 गेंद खेलकर 2 छक्के 1 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। गोल्डन कैलासा के तरफ से गेंदबाजी करते हुए धर्मराज, भास्कर ,नीतीश ने दो-दो विकेट लिए एवं शिवम और निशांत ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन कैलासा की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन कैलासा के टीम के तरफ से राकेश तिवारी ने 55 गेंद खेलकर 1 छक्के तीन चौकों की मदद से 47 रन शिवम कुमार ने 33 गेंद खेलकर 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाए। ग्रीन चिल्ली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए शमशाद , रिकी ,आनंद और प्रभाकर ने एक-एक विकेट लिया। आज के मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले आनंद प्रकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका में इफ्तिकार शेख और आलोक राजहंस थे और स्कोरर की भूमिका में निर्भय कुमार थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles