मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ (उत्पल रंजन गुट) के तत्वावधान में शुक्रवार से शुरू हुये जिला क्रिकेट लीग के ‘सी’ डिवीजन के उद्धाटन मैच मे आई एकेडमी ने इंडियन किकेट एकेडमी थंडर को चार विकेटों से हराया। जिला स्कूल मैदान में खेले गये मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन किकेट एकेडमी थंडर ने सभी विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बनाये। कुंदन ने 33 रन बनाए। युवराज ने 3 विकेट एवं फजल ने 2, आर्यन झा ने 2 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए आई एकेडमी ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को 21.3 ओवर में ही पा लिया। ज़ीशान अहमद ने नाबाद 25 रन एवं युवराज ने 13 रन बनाए। हिमांशु ने 2 विकेट एवं रवि, प्रियांशु ने एक एक विकेट लिए। आई एकेडमी के युवराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज जिला किकेट लीग के उद्धाटन के मौके पर बीसीए के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष उत्पल रंजन, सचिव मनोज कुमार नूंदन सिह, अब्दुल हाफिज,उपस्थित थे।