किशनगंज। किशनगंज प्रीमियर लीग के पूल ए में टायटंस ने रोमांचक मुकाबले में किशनगंज वारियर्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई टायटंस की शुरुआत काफी धीमी रही। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टायटंस 150 रन भी नहीं बना पाया, किन्तु बल्लेबाज मुकेश की 84 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टाइटंस 182 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई। टायटंस के लिए अनिवेद ने 21, विनीत ने 6, अमन ने14,सुदर्शन ने 13, प्रणय ने 22,शाहिद ने शून्य और अभिषेक ने 1 रन की पारी खेली। वहीं वरियर्स की ओर से विशाल ने 2,नन्दन मंडल ने 1 और अभिजीत ने एक विकेट झटके जबकि 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वारियर्स की खराब शुरुआत रही और पहली ही गेंद में पिछले 2 मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले मंगल महरौर शून्य पर आउट हो गए। जबकि दूसरा विकेट सुफियान के रूप में गिरा जब वारियर्स का स्कोर 14 रन था। इसके बाद वारियर्स की पारी जमने लगी और मैच एक समय वरियर्स के पक्ष में जाता दिखने लगा। मैच के 17 वें ओवर में ऐसा लग रहा था कि वारियर्स लगातार तीसरा मैच जीत जाएगा किन्तु अंतिम ओवरों में टाइटंस के गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षण की बदौलत वारियर्स 171 रन ही बना पायी। वारियर्स की ओर से विकास पासवान ने सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली। जबकि रवि शर्मा ने 33,नन्दन मंडल ने 19,गौरव शर्मा 25 रनों पर नाबाद रहे। वहीं टाइटन्स की ओर से सुदर्शन ने 2 तो प्रणय,अभिषेक और मुकेश ने एक-एक विकेट लिए। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में मुकेश कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।


