31 C
Patna
Thursday, March 28, 2024

रुबन कप अरवल क्रिकेट लीग में मनमोहन का ‘पंजा’ जेआरएम की दूसरी जीत

अरवल। अरवल जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही रुबन कप अरवल जिला ए डिवीजन लीग में रविवार को हुए मुकाबले में जे आर एम सीसी ने मगध सीसी को 45 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

मगध के कप्तान शम्भू कुमार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। जेआरएम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित राज के शानदार अर्धशतकीय की पारी के बावजूद 29.4 ओवर में महज 166 रन बनाकर आल आउट हो गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is 10cric.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is guide2gambelling.png

जे आर एम के लिए सलामी बल्लेबाज अंकित राज तथा ओम जी राज ने तेजतर्रार 47 रनों की शुरुआत की। अंकित राज ने 77 गेंदों में 8 चौके तथा 1 छक्का की मदद से शानदार 77 रन बनाए तथा ओमजी राज ने 20 रनों के योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान शशि रंजन ने 28 तथा ऋषव राज ने 15 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज पिच पर समय नहीं बिताये। मगध की ओर से सागर ने 3, विक्की, आमिर तथा किशोरी ने 2 – 2 सफलता हासिल की। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

This image has an empty alt attribute; its file name is Seven-Jackpots.jpg

जबाव में खेलने उतरी मगध की टीम स्टेट खिलाड़ी मनमोहन के शानदार पंजा के बदौलत महज 121 रन बनाकर आल आउट हो गयी। मगध के विकेटकीपर बल्लेबाज आयुष राज ने शानदार 46 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 56 रनों के योगदान दिया। इसके अलावा विक्की ने 28, शाहीन अकबर ने 15 तथा किशोरी ने 11 रन बनाए। जे आर एम के तरफ से मनमोहन के अलावा शशि तथा रणवीर ने 2-2 सफलता हासिल की।

आज के मैच में अंपायर की भूमिका दीपक कुमार तथा कुमार उत्तम एवं स्कोरर  की भूमिका सचिन ने निभाई। मनमोहन को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मौके पर जूनियर वीडियो एनालिस्ट अंकित कुमार, जितेंद्र कुमार, ओम नारायण आदि मौजूद थे। कल लीग में रामा सीसी का मुकाबला प्रभा देवी सीसी से होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights