भभुआ, 8 जनवरी। कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में कुदरा सीसी और रॉयल सीसी ने जीत हासिल की। कुदरा सीसी ने ट्रॉफी फाइटर को 53 रन से जबकि रॉययल सी.सी ने स्टार सी.सी को 7 विकेट से हराया।
जगजीवन स्टेडियम
जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेले गए मुकाबले में कुदरा सी.सी ने ट्रॉफी फाइटर को एकतरफा मुकाबले में 53 रन से हराया। कुदरा सी.सी.ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुदरा सी.सी ने 30 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान 193 रन बनाये। आदर्श ने 41 रन, अर्पित ने 32 रन और सनम राज ने 18 रनों की पारी खेली। ट्रॉफी फाइटर की ओर से विशाल ने 3 विकेट, सानु ने 2 विकेट और सुमंत और उत्सव ने 1-1 विकेट हासिल किया।

194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रॉफी फाइटर 25.3ओवर में 140 रन बनाकर आलआउट हो गई। आकाश साहनी ने 54 रन, विशाल ने 24 रन और अभिनव ने 19 रन बनाए। कुदरा सी.सी. की ओर से सनम राज और गौरव ने 3-3 तथा रोहन व विहर्ष ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। सनम राज को उनके बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अनुभव सिंह तथा स्कोरिंग अंशू आर्या ने किया।


एम.पी.कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां
इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में रायल सी.सी ने स्टार सी.सी को 7 विकेट से हरा कर लीग में चौथी जीत अर्जित की। स्टार सी.सी ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए दिव्यांशु के 41 रन, देवेन्द्र ने 18 रन और कृष्णा के 11 रनों के बदौलत 22.1 ओवर में ही 10 विकेट खोकर 111 रन बना सकी।
रॉयल सी.सी की तरफ से तन्मय, भोलू व महिवाल ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल सी.सी की टीम ने 15.5 ओवर में मात्र 3 विकेट खोकर 112 रन बना कर मैच जीत लिया। भोलू पाण्डेय ने 35 रन, अजीत ने 30 रन तथा शक्ति ने 24 रनों का योगदान दिया। स्टार सी सी की तरफ से देवेन्द्र और आनन्द ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। भोलू पाण्डेय को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार स्टार सी सी के सचिव विशेष श्रीवास्तव ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग पंकज यादव व अजय सिंह तथा स्कोरिंग विजय कुमार सिंह ने किया।

संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को अवकाश रहेगा। शुक्रवार से सेमीफाइनल मुकाबला प्रारंभ होगा।
