पटना, 8 जनवरी। वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में लगातार दो हार के बाद बिहार की टीम ने जीत का स्वाद चखा। ग्रुप ए में खेल रही बिहार टीम ने अपने तीसरे मैच में मेघालय को 58 रन से हराया। बिहार की ओर से अंजलि (55 रन) ने अर्धतशतक जमाया जबकि गेंदबाजी में सिद्धि कुमारी ने ‘चौका’ मारा। बिहार का अगला मुकाबला 10 जनवरी को बंगाल से होगा।
बेंगलुरु अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बिहार ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन बनाये। जवाब में मेघालय की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन ही बना सकी।

बिहार की सलामी जोड़ी अंजली कुमारी और अक्षरा गुप्ता ने अच्छी शुरुआती दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 51 रन की साझेदारी हुई। अक्षरा गु्प्ता के रूप में बिहार को पहला झटका लगा। अक्षरा ने 30 गेंद में 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाये।

खुशी कुमारी ने अंजलि का साथ नहीं दिया और मात्र 3 रन बना पवेलियन लौट गई। इसके बाद अंजलि को सोनी का साथ मिला और तीसरे विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी हुई। सोनी 16 गेंद में 4 चौका की मदद से 20 रन बना कर पवेलियन लौटीं। अंजलि पंडित और महालक्ष्मी थोड़ी देर विकेट पर टिक कर अंजलि का साथ दिया और स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि इन दोनों के बल्ले से उतने रन नहीं निकले। निचले क्रम में जूली कुमारी ने अच्छी बैटिंग और स्कोर 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 173 रन पहुंचा।

अंजलि कुमारी ने 75 गेंद में 8 चौका की मदद से 55, अंजलि पंडित ने 25 गेंद में 9, महालक्ष्मी सिंह ने 16 गेंद में 5, गीतांजलि रानी ने 7 गेंद में 2, खुशी गुप्ता ने 7 गेंद में 3,जूली कुमारी ने 35 गेंद में दो चौका की मदद से नाबाद 18 और सिद्धि कुमारी ने 4 रन की पारी खेली।

मेघालय की ओर से जयश्री ने 26 रन देकर 4, एम सिंह ने 33 रन देकर 3, जयलन मार्क ने 39 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
174 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही मेघालय की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 115 रन ही बना सकी। मेघालय की ओर से पिलिका ने 16, जनिका ने 27, एम सिंह ने 14,अवेशा ने नाबाद 6 रन बनाये।
बिहार की ओर से सिद्धि कुमारी ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 8 रन देकर 4,बेबी रोजी ने 15 रन देकर 1, जूली कुमारी ने 21 रन देकर 1, खुशी कुमारी ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
