नागपुर में गुरुवार यानी 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्ड-गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच की शुरुआत हुई। इस मैच में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत का टेस्ट मैच में डेब्यू हुआ। सूर्यकुमार यादव टी20 और वनडे में पहले ही डेब्यू कर चुके हैं तो भरत टीम इंडिया की ओर से पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। डेब्यू टेस्ट कैप पहनने के बाद विकेटकीपर भरत काफी भावुक हो गए और इस खुशी में अपनी मां के गले लगकर रोने लगे। जिसका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
भरत को डेब्यू कैप पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री के हाथ से मिला। डेब्यू कैप पहनते ही केएस भरत काफी भावुक नजर आए। इसके बाद भरत नम आंखों से अपनी मां से गले मिले। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
केएस भरत लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं दिया जा रहा था। भरत का घरेलू क्रिकेट करियर काफी शानदार है। उन्होंने 86 फर्स्ट क्लास, 64 लिस्ट ए और 67 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके क्रमश: 4707, 1950 और 1116 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास में 9 शतक और लिस्ट ए में 6 शतक हैं।


