डिंडीगुल ( तमिलनाडु ) में 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाली ऑल इंडिया चैलेंजर ट्रॉफी आमंत्रण महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बटरफ्लाई फाउंडेशन बिहार की महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गयी है।
टीम की घोषणा करते हुए बटरफ्लाई महिला क्रिकेट टीम की संयोजक नेहा कुमारी ने बताया कि टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु पटना नगर निगम की वार्ड नं 21 की वार्ड पार्षद स्वेता रंजन,समाजसेवी रोहित राज रणधीर,गूंज के संयोजक शिवजी चतुर्वेदी,पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर सुरेश कुमार मिश्रा ‘पिंकू,बाउल्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव ज्योति कुमार ने शुभकामनाएं दीं।
घोषित टीम इस प्रकार है :-
तंजीला ( कप्तान ),सुषमा ( उपकप्तान),स्वाति,संध्या,सोनाली, स्वेता,,माधवी,प्रिंसी,अमीषा,सिमरन,मुस्कान,संचिता गौर,पूजा,मनाली,अनामिका।
प्रशिक्षक – नेहा रानी, प्रबंधक – मनोज खाटेकर


