ऑस्ट्रेलिया के नागपुर टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को बोल्ड आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे कर लिये हैं। अश्विन अनिल कुंबले को पीछे छोड़कर सबसे तेज गति से साढ़े चार सौ टेस्ट विकेट झटकने वाले भारतीय बन गए हैं।
अश्विन ने यह उपलब्धि कैरियर के 89वें टेस्ट की 167वीं पारी में गेंदबाजी करते हुए हासिल की। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 450 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें और अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। कुंबले ने कैरियर के 93वें टेस्ट में इस आंकड़े को छुआ था।
सबसे तेज गति से टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरली ने इस आंकड़े को 80वें और अनिल कुंबले ने 93वें टेस्ट में छुआ था।
ऐसा है अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड
डेब्यू : साल 2011 में टेस्ट डेब्यू
यहां तक पहुंचे-12 साल में
30 बार पांच या उससे अधिक विकेट
7 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट
एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट
एक मैच में 140 रन देकर 13 विकेट
इन्होंने चटकाये हैं 450 से ज्यादा विकेट
मुथैया मुरलीधरन(800)
शेन वॉर्न(708)
जेम्स एंडरसन(675)
अनिल कुंबले(619)
स्टुअर्ट ब्रॉड(566)
ग्लेन मैक्ग्रा(563)
कर्टनी वॉल्श(519)
नाथन लॉयन(460)


