बेगूसराय। बेगूसराय क्रिकेट एशोसिएशन के द्वारा आयोजित भगवान दत्त अंडर-16 मेमोरियल क्रिकेट लीग का सातवाँ मुक़ाबला प्ले क्रिकेट एकेडमी और गढ़पुरा सी॰सी॰ के बीच खेला गया।
गढ़पुरा सीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में हरड़िया प्ले सीसी को 222 रनो का विशाल लक्ष्य दिया। गढ़पुरा के जयंत ने 5 छक्के और 18 चौके की मदद से 69 गेंदो में शानदार 114 रनो की धुआँधार पारी खेली। बाकी कोई और बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर पाए। हर्ष कुमार ने 23 और हर्ष वर्मा ने 20 रन बनाए। हालांकि शुरुआत में गढ़पुरा के मात्र 3 रनों पर 2 विकेट गिर चुका था परन्तु जयंत ने एक ओर छोर को सम्भाले रखा और ठोके 114 रन ठोके। प्ले हरड़िया के गेंदबाज़ अरमान राज ने 3, अश्वनी राज, अभिषेक और सौरभ ने 2-2 विकेट झटके।
जबाब में उतरी प्ले 15वें ओवर में 75 रनो पर ढेर हो गई। गढ़पुरा के हर्ष कुमार ने 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके तथा करण और प्रियांशु दत्त ने 2-2 विकेट झटका। हर्ष कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जिन्होंने गेंदबाजी में 5 विकेट झटके एवं बल्लेबाजी में 23 रन बनाए। मैच में उपस्थिति बेगूसराय ज़िला क्रिकेट एशोसिएशन के जवाइंट सेक्रेटेरी रूपेश कुमार, गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के सचिव महेश दत्त, दैनिक जागरण के पत्रकार अरुण झा एवं ओमकार जी ने मानस को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच की ट्राफी प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया।


