34 C
Patna
Friday, March 29, 2024

Patna District Senior Division Cricket League में इंद्रजीत का शतक

पटना। इंद्रजीत कुमार (102 रन) और श्लोक (57 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर आरबीएनवाईएसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बीएसईबी पर 12 रन की रोमांचक जीत हासिल की।

आज के मैच शुरू होने के पहले बीएसईबी के खिलाड़ियों समेत अन्य ने बिहार क्रिकेट के लीजेंड सुनील कुमार सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सुनील कुमार सिंह को खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित बैट और टीशर्ट प्रदान किया गया। वर्तमान समय में बीसीए के जीएम (ऑपरेशन) के पद पर कार्यरत सुनील कुमार सिंह ने 42 साल तक बीएसईबी की ओर से क्रिकेट खेला।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए बनाई गई तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही इस लीग में आरबीएनवाईएसी ने 30 ओवर के मुकाबले में पांच विकेट पर 214 रन बनाये। जवाब में बीएसईबी की टीम 30 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन ही बना सकी। विजेता टीम के इंद्रजीत कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्तराखंड क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजय तिवारी ने पुरस्कार प्रदान किया।

स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस बीएसईबी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। आरबीएनवाईएसी ने पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में पांच विकेट पर 214 रन बनाये। जवाब में बीएसईबी की टीम निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच हार गई।

Patna District Senior Division Cricket League

संक्षिप्त स्कोर

आरबीएनवाईएसी : 30 ओवर में पांच विकेट पर 214 रन, इंद्रजीत कुमार 102 (13 चौका, 2 छक्का), श्रीमुक 10,श्लोक 57 (3 चौका, 2 छक्का), राकिब अदनान 11, राजीव कुमार नाबाद 27, रिषभ राकेश 2/34,मुकेश कुमार शर्मा 1/27, रनआउट-2

बीएसईबी : 30 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन, सिद्धांत विजय 30 (3 चौका,1 छक्का), यशस्वी शुक्ला 30 (2 चौका,1 छक्का), तुषारकांत 35 (2 चौका, 1 छक्का), राहुल कुमार 39 (3 चौका,1छक्का), मुकेश कुमार शर्मा 29 (तीन चौका, 1 छक्का), साकेत कुमार 14 (2 छक्का),रवि नाबाद 3, प्रदीप कुमार नाबाद 1 राहुल रत्न 1/35, अमन आनंद 2/36, रुपेश कुमार 1/46,राकिब अदनान 2/37, अमन राज 1/25
प्लेयर ऑफ द मैच : इंद्रजीत कुमार

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights