पटना। वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट कैंप ऑफ जगुआर को 89 रन से पराजित किया।
बिहार क्रिकेट संघ और पटना जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैच में टॉस अंशुल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीता और पहले बालेबाजी करते हुए 35 ओवर में 197 का लक्ष्य दिया। जबाब में उतरी क्रिकेट कैंप ऑफ जगुआर की टीम 26 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गई l इस मुकाबले को अंशुल क्रिकेट अकैडमी ने 89 रन से जीत लिया और इस मुकाबले में गौतम ने सिर्फ 5 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच गौतम कुमार को सर्वेश हंसराज के द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 196/10(35ओवर), पार्थ 52 (39बॉल), अभिषेक कुमार 32 (37 बॉल), देवांश 25 (40 बॉल), विवेक 4/28, मंजीत 3/26, सनी 2/27,
क्रिकेट कैंप ऑफ जगुआर : 107/10 (26 ओवर), आकाश 16 (30 बॉल), विवेक 15 (36 बॉल), आदिल 23 (30 बॉल), गौतम 4/23, देवांश 3/38, दीपक 2/10.