35 C
Patna
Thursday, September 19, 2024

इंडोर राष्ट्रीय रोइंग : बिहार की यामिनी सिंह को रजत

पटना। पाटलिपुत्र स्पोट्र्स कॉ पलेक्स के इंडोर हॉल में शुरू हुई दो दिवसीय चौथी इंडोर राष्ट्रीय सीनियर, जूनियर एवं सब-जूनियर रोइंग चैंपियनशिप के महिला वर्ग के 2000 मीटर के एकल वर्ग में मेजबान की यामिनी सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। इस वर्ग का स्वर्ण ओडि़सा की संयुक्ता डुंगडुंग ने जीता जबकि पश्चिम बंगाल की श्वेता ब्रह्मचारी ने कांस्य जीता।

इससे पहले शनिवार को हुई। चैंपियनशिप का शुभारंभ बिहार सरकार के खेलमंत्री प्रमोद कुमार, पटना की मेयर सीता साहू, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्जवलित एवं रोइंग मशीन चलाकर किया।
रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले रोइंग असोसियेशन ऑफ बिहार द्वारा आयोजित चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेन्द्र पाल सिंह ढिल्लन, पूर्व डिप्टी मेयर संतोष कुशवाहा, रोइंग फेडरेशन आफ इंडिया के आजीवन अध्यक्ष केपी सिंह देव एवं राजलक्ष्मी देव विशिष्ट अतिथि थे।
indoor rowingमंचासीन व खिलाडिय़ों का स्वागत आयोजन सचिव मो. मुख्तार खान ने पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर किया। धन्यवाद ज्ञापन रोइंग असोसियेशन आफ बिहार के कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष नंद कुमार, राजेश वल्लभ, मनीष सिंह बटुक, तपन कुमार साहा, मो. सरफराज आलम, मुकेश कुमार मौजूद थे। पुरस्कार वितरण रविवार को अपराह्नï तीन बजे पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights