रांची। अरगोड़ा स्पोटिंग क्लब के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेले जा रहे पुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गोपाल फुटबॉल क्लब ने मूनलाइट एफसी को 5-4 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भरत कांसी ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। मौके पर सुभाष मुंडा, प्रिंस साहु, कार्त्तिक साहु, विक्की साहु, नारायण साहु सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
संत जोसफ स्कूल को पूरे अंक
रांची। वाईएमसीए के तत्वावधान में खेले जा रहे मिनी फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को संत जोसफ स्कूल ए और बी की टीमें अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक अर्जित किया। पहले मैच में संत जोसफ ए ने होली क्रास स्कूल को 11-0 तथा संत जोसफ बी टीम ने स्टार अकादमी हेहल को 3-0 से पराजित किया। मौके पर कुन्दन खलखो, रौशन घोष, सौरभ मुरर्मू, आशीष टोपनो उपस्थित थे।
येलो हाउस को अंतर हाउस फुटबॉल का खिताब
रांची। बिशप हार्टमन अकादमी में खेले गये अंतर हाउस सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में येलो हाउस ने ब्लू हाउस को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। मैच में दोनों टीमों के बीच में काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला रहा। अंतिम 30 सेकंड में मैच का निर्णय हुआ। जिसमें येलो हाउस के सूरज ने गोल कर कर अपनी टीम को विजय प्राप्त कराया। फाइनल मैच का मुख्य अतिथि फादर टी किंडो और स्कूल के प्रबंधक फादर डोमिनिक के द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया। मौके पर स्कूल के शारीरिक शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह सहित स्कूल के शिक्षक उपस्थित थे।