27 C
Patna
Thursday, November 30, 2023

Kishanganj A Division Cricket League में एचएफसीसी हलीम चौक विजयी

किशनगंज। किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किशनगंज जिला क्रिकेट ए डिवीजन क्रिकेट लीग सत्र 2022-23 में एचएफसीसी हलीम चौक ने डुमरिया वारियर्सको 25 रन से हराया।

टॉस जिला क्रिकेट संघ के सचिव परवेज आलम गुड्डू ने कराकर मैच की शुरुआत की। एचएससीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाए। मुजाहिद ने 23 रन एवं शुभम ने 20 रनों का योगदान दिया। डुमरिया वारियर्स की ओर से शब्बीर ने 3 विकेट एवं त्रिनयन ने तीन विकेट हासिल किया।

144 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डुमरिया वारियर्स 21.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। जिसमे शशिधर ने 45 रन एंव दीपक ने 26 रनों का योगदान दिया। एच एफ सी सी की ओर से मार्शल ने चार विकेट एवं जिशान ने दो विकेट हासिल किया।

4 विकेट लेने वाले मार्शल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जिले के सीनियर खिलाड़ी साकिब कमर ने मैन ऑफ द मैच मार्शल को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। आज के अंपायर थे मुकेश कुमार सिंह एवं सुलेमान स्कोरर थे आसिफ।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights